Thursday 28 March 2013

Short article on Al-Kindi.


Name Of Scientist: Al-Kindi (Abu Yusuf Ya‘qub ibn Is-haq Al-Kindi )

Time Period : 801A.D-873 A.D  ( Born in Kufa, and died in Baghdad)











A Postage stamp issued by Syria to honour Al-Kindi.




1. Abu Yusuf Ya’qub ibn Ishaq ibn al-Sabbah ibn ‘Imran ibn Isma’il ibn al-Ash’ath ibn Qayis al-Kindi was born in 801 in Kufah, Iraq.


2. He concerned himself not only with those philosophical questions that had been treated by the Aristotelian Neoplatonists of Alexandria but also with such miscellaneous subjects as astrology, medicine, Indian arithmetic, logogriphs, the manufacture of swords, and cooking. He is known to have written more than 270 works (mostly short treatises), a considerable number of which are extant, some in Latin translations.



 3. "Al-Kindi General Hospital, one of the biggest medical centres in present day Baghdad was named after his tremendous contributions in medical and pharmaceutical sciences


4.In geometry al-Kindi wrote, among other works, on the theory of parallels. He gave a lemma investigating the possibility of exhibiting pairs of lines in the plane which are simultaneously non-parallel and non-intersecting. 

5. Al-Kindi wrote many works on arithmetic which included manuscripts on Indian numbers, the harmony of numbers, lines and multiplication with numbers, relative quantities, measuring proportion and time, and numerical procedures and cancellation. He also wrote on space and time, both of which he believed were finite, 'proving' his assertion with a paradox of the infinite.



Wednesday 27 March 2013

Great Muslim Philosopher, Scientist, Mathematician - Al-Kindi.


Tuesday 26 March 2013

इन्सनियत का सुनहरा युग!

अस्सलामुअलैकुम प्यारे दोस्तों ! जैसा की आप सब आज देख रहे हैं कि आज मिल्लते इस्लामिया जिस गुरबत और अज्ञानता के दौर से गुज़र रही है , क्या यही सूरतेहाल आज से 1400 साल पहले मौजूद थी ? नहीं | हर एक कौम का एक वक्त उरूज का होता है और इसी तरह उसके ज़वाल का भी वक़्त मुक़र्रर होता है |जब आज से 1400 साल पहले अरब की वादियों में ज्ञान की पुकार हुई थी ठीक उसी वक़्त पूरी दुनिया अज्ञानता के दौर से गुज़र रही थी | अरब के मरुस्थल से एक आवाज़ उठ रही थी की आओ सच्चाई की तरफ , आओ नेकी की तरफ , आओ भलाई की तरफ | उस वक़्त ज्ञान का सितारा अरब के रेगिस्तान से उठा और देखते ही देखते सारी दुनिया में छा गया जिसमें - ईरान , बुखारा , समरकंद, इराक, उन्दुलिस मिस्र मौजूद हैं | इसी वक़्त इस्लाम पूरी दुनिया की सबसे बड़ी ताक़त बन गया, उस दौर को जिसे Medieval पीरियड कहा जाता है (पांचवीं सदी से पंद्रहवीं सदी तक) उस दौर के मुसलमानों ने सियासी यहाँ तक की ज्ञान की उंचाइयों को छू लिया था | उसी दौर ने मुसलामानों में ऐसे विद्वान पैदा किये की उन्हों ने अपनी सलाहियत और सूझ बुझ से सारे आलम को अचरज में डाल दिया था , इन्हीं विद्वानों ने आज के आधुनिक युग को जन्म दिया | इन विद्वानों में - अल-ख्वारज़मी , अल-बैरूनी , इब्न-सीना, उमर खय्याम , इब्न-नफीस , अहमद-बिन-यूसुफ अल-मिसरी, अब्बास इब्न फर्नास , आदि विख्यात हैं | अर्थशास्त्र के विद्वानों में - इमाम अबू हनीफा , इमाम अहमद बिन हंबल , इमाम शाफ़ई , इमाम मालिक , इमाम बुखारी आदि विख्यात हैं | हम अपने आज के दौर पर गौर करें तो हमें पता चलेगा की हम कितने पिछड़ चुके हैं | वह कौम जिसने जंगल की और सेहरा की संस्कृति को मुहज्ज़िब बनाया आज वही इतनी पिछड़ गयी है ? यह कैसे मुमकिन है ? हमें इन बातों पर गहन विचार करने की आवश्यकता है | हमें अब अपने आज को सुधारना है क्योंकि जब हम अपने आज को सुधरेंगे तभी एक बेहतर भविष्य की कल्पना मुमकिन है|

Comment from facebook